Business

Business kaise kare: 5 Free Tips इस तरीके से लाखो कमाए

आप सभी का हमारी वेबसाइट digitalnews.store में स्वागत है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की Business कैसे करे और उस बिज़नेस से महीने के लाखो कैसे कमाए।

आज कल युवाओ का सपना होता है की उसके पास खुद का बिज़नेस हो और उसमे से वह लाखो कमाई करे लेकिन ऐसा होता नहीं है। कुछ लोग तो अपना बिज़नेस स्टार्ट भी कर देते है लेकिन उसमे से कुछ लोग का बिज़नेस चलता नहीं है और उसके ऊपर लोन का दबान बढ़ता है जिससे वह डिमोटिवेट हो जाता है।

लेकिन अगर आप भी अपने बिज़नेस को सफल बनाना चाहते हो तो आप बिलकुल सही वेबसाइट के अंदर आये हो हम आपको अपने रिसर्च के मुताबिक सारि जानकारी देने वाले है। जिससे आप आसानी से अपना बिज़नेस शुरू कर सको और महीने के लाखो कमाई करते है।

Business का चुनाव

बिज़नेस के शुरुआत में सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस को चुनना है। तो इसके लिए आपको जानना है की आप कोनसा बिज़नेस कर सकते हो आपके अंदर कोनसी अच्छी स्किल है और आपको कोनसे बिज़नेस में इंटरेस्ट है। ए सब चीजे जानने के बाद ही आप अपने बिज़नेस का चुनाव करो। और एक बार चुनाव करने के बाद अपना बिज़नेस बदलना नहीं है। क्योकिं एक अच्छा बिज़नेस में कभी भी अपना माइंड सेट बदलता नहीं है।

Business Market Research

बिज़नेस शुरू करने में सबसे पहले आपको जरुरी चीज मार्किट रीसर्च ही है। इसमें हम शॉप, मॉल, शो रूम आदि की बात करने वाले है लेकिन यह बाटे हर तरह के बारे में बात करने वाले है। सबसे पहले आपको अपनी जगह का चुनाव करना है। जगह का चुनाव करके आपको वहा पर जाकर जगह का विश्लेषण करना है।

  • वह पर जाकर आपको देखना है की उस जगह का मार्किट केसा है।
  • वह पर आसपास आपके जैसे बिज़नेस करने वाले लोग कितने है वह भी देखना है।
  • विश्लेषण करे की वह के लोग किस तरह की चीज़े खरीदने वाले है।
  • लोगो की पसंद
  • अधिकतम ख़रीदे जाने वाली चीज़े
  • प्रोडक्ट की क़्वालिटी
  • वह के लोग कितने प्राइज की चीज़े खरीद सकते है।
  • वह रोज़ाना कितना व्यापर होता है।
  • इस सब के आलावा वहा पर यह भी देखे की लोगो को कोनसी चीज़ो की जरुरत है और वह पर ओ चीज़ नहीं बिक रही है।

इन सभी की लिस्ट बनाये और उसका अच्छे से विश्लेषण करे। आप चाहे तो बिज़नेस में जिसको अच्छा अनुभव हो उसकी भी सहायता ले सकते हो और उनसे कुछ नया सिख भी सकते हो।

Target Your Costomers

मार्किट रीसर्च के अनुसार आप तय करे की आपको किस श्रेणी में बिज़नेस करना चाहते हो जैसे की हमने कपड़ो की दुकान राखी तो आप जेंट्स के कपडे रखे तो आपके पास बच्चे बड़े और बुजुर्ग भी आपका कस्टमर हो सकता है। और उसी अनुसार अपना बिज़नेस आगे बढ़ाये।

Pricing

अपने प्रोडक्ट की कीमत मार्किट प्राइज से ज्यादा ना रखे आप चाहे तो उससे काम कर सकते हो। आपको देखना है की आपके यहाँ कोनसे वर्ग मतलब की मिडल क्लास लोग आते है तो उनके अनुसार प्राइज रखे ताकि बार्गेनिंग की प्रॉब्लम न आये।

Digital Marketing

ज्यादातर बिज़नेस फ़ैल होने का सबसे बड़ा कारन होता है डिजिटल मार्केटिंग मतलब की आपका सोशिअल मीडिया पर एक्टिव नहीं हो। आज कल इस इंटरनेट की दुनिया में सब सोशल मीडिया पे ही रहते हो तो आपको वह पर मार्केटिंग करनी चाहिए वह एक आसान तरीका है अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने का वह से आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने बिज़नेस के बारे में बता सकते हो। आप इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सप्प और टेलीग्राम की मदद से आसानी से डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हो।

  • बिज़नेस के नाम पर ही अपने अकाउंट का नाम रखे ताकि सबके जुबान पर अपने दुकान का नाम रहे।
  • पेज का लोगो अपने बिज़नेस का लोगो ही रखे।
  • उस पेज में अपने बिज़नेस की तमाम जानकारी शेयर करे।
  • आप अपने पेज में सेल और विविध प्रकार की ऑफर रखे जिससे आपकी दुकान की तरफ सब की नज़र रहे।
  • अपने बिज़नेस से जुड़े अन्य पेज को फॉलो करे।

मुझे आशा है की आप लोगो को हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा अगर हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो जो लोग अपने बिज़नेस को स्टार्ट कर रहे है उनको जल्दी शेयर कार्डो ताकि उनको भी अपने बिज़नेस की समज हो जाये और ऐसी ही जानकारी के लिए बेल वाले आइकॉन पे क्लिक करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top