आप सभी का हमारी वेबसाइट digitalnews.store में स्वागत है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है के आप आभा कार्ड आसानी से कैसे डाउनलोड कर सकते है।
Table of Contents
Abha Card
जब कभी भी हम अस्पताल में जाते है और डॉक्टर हमारी बीमारी के बारे में पूछते है और हम अपनी बीमारी का वर्गीकरण करते है तो कुछ पहले की बीमारी के बारे में बताना हम भूल जाते है हुए डॉक्टर को भी हमारी पहले की बीमारी की जान नहीं होती।
इस समस्या का निवारण लाने के लिए सरकार ने आभा कार्ड का निर्माण किया। जिसमे आपकी तमाम बीमारी का वर्णन किया जायेगा जिस आभा कार्ड में एक QR कोड होगा जिसमे स्कैन करने से हमारी साडी बीमारी का वर्गीकरण किया जायेगा ताकि हमारी तमाम बीमारी यो की जाँच डॉक्टर कर सके।
Abha Card क्या है
ABHA Card का पूरा नाम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता ( Aayushman Bharat Health Account ) है। इस कार्ड में आधार कार्ड की तरह कुछ अंक मतलब की 14 अंक होंगे जिसे आभा आईडी कहा जायेगा। इस आईडी से हर एक इंसान की अलग पहचान रहेगी। इस कार्ड में हमारी सभी बीमारी की हिस्ट्री रहेगी , और डॉक्टर से ली हुई चिकित्सा चेकअप जैसी सारी जानकारी दी जाएगी।
इस कार्ड का निर्माण डिजिटल मिशन के अंतर्गत किया गया था। और आभा आईडी के रजिस्ट्रेशन करने के बाद आधार कार्ड की तरह एक कार्ड दिया जायेगा। जिस कार्ड को आभा कार्ड कहा जायेगा। इस कार्ड से आपको कई प्रकार के लाभ होंगे जिससे आपका स्वस्थ रहेगा। इस योजना का निर्माण लोगो के अच्छे स्वास्थ्य के लिए बने गया था। ऐसे कुछ लाभ हमने नीछे दिए गए है।
Abha Card के लाभ
- इस कार्ड की मदद से आप अपनी पुरानी बीमारियों का वर्गीकरण आसानी से कर सकते हो।
- इस कार्ड की मदद से कई प्रकार के स्वास्थ बिमा और लाभ ले सकते हो।
- इसे उपयोगकर्ता को आर्युवेदिक और होमियोपेथी जैसी विविध प्रकार के उपचार का लाभ आसानी से मिल सकता है।
- इस कार्ड की मदद से स्वस्थ बिमा क्लेम में भी मदद कर सकते है।
- Abha Card की मदद से आप लोग विशिष्ठ डॉक्टरों , स्वश्थ देखभाल पेशेवरों के साथ आप आसानी से जुड़ सकते हो।
- रोगी के स्वास्थ्य और चिकित्सा का रिकॉर्ड एक डिजिटल सिस्टम में सेव रहता है। जिसकी वजह से डॉक्टरों को हमारी सही चिकित्सा करने में सहायता मिलती है।
Abha Card कैसे बनाये।
- सबसे पहले आपको आभा कार्ड निकलने वाली ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा।
- फिर वह पर जाकर Create Aabha Number पर क्लिक करे।
- अब यहाँ पर दो ऑप्शन मिलेगा एक आधार कार्ड का होगा और दूसरा ड्राइविंग लाइसेंस का होगा जिसमे से आपको कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- आधार कार्ड चुनने के बाद में अपने अगले पेज में अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आपका आधार कार्ड जिस नंबर पर लिंक होगा उस नंबर में OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई कर लेना है।
- अब आपका आभा कार्ड बनकर तैयार हो चूका है आप उसे डाउनलोड या फिर प्रिंट करवा सकते हो।
Abha Card डाउनलोड कैसे करे
- सबसे पहले आभा कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Log In Page पर जाये।
- अब वहा पर जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर या फिर आभा आईडी डालकर कैप्चा डालकर Next पर क्लिक करे।
- अब OTP डालकर लोग इन करले।
- अब वहा पर आपको अपना आभा कार्ड देखने को मिल जायेगा, जिस आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर सकते हो।
Official Website :- Apply Now
मुझे उम्मीद है कि आप सबको आभा कार्ड के बारे में सारी जानकारी मिल गइ होगी। तो आप सब लोग किसका इंतज़ार कर रहे हो आप इसे आसानी से ऑनलाइन निकल सकते हो अगर आपने यह मौका खो दिया तो आपको अपनी नज़दीकी आभा कार्ड ऑफिस में जाके लम्बी लाइन लगनी होगी इससे अच्छा है की आप लोग यह कार्ड ऑनलाइन निकाल ले। हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को शेयर करदो।