Sikho kamao yojna

Sikho kamao yojna (Free मैं और Easily काम सीखो और rs. 1,20,000 तक कमाओ)

Sikho kamao yojna के बारे मैं जानिए

क्या अपने कभी पहले Sikho kamao yojna के बारे मैं सुना था ? Comment मैं जरूर बताएगा।

योजना के तहत 7 जून 2023 से प्रशिक्षण कंपनियों का पंजीयन शुरू हुआ था। अब तक 16 हजार 537 कंपनियां पंजीकृत हुईं और 69 हजार 334 पद प्रकाशित हुए हैं। वहीं, 4 जुलाई 2023 से युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ, आज तक की स्थिति में 8 लाख 70 हजार 752 युवाओं ने योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करवा लिया है।

  • इस योजना की विशेषता ये हैं की आपको पहले काम सिखाया जाएगा और फिर आपको उस काम के 8000 से 10000 यानिकि सालाना आप 96,000 से 1,20,000 तक आप कमाई कर सकते हैं।
  • योजना के पहले स्टेज मैं सरकार ने 1,00,000 युवाओ को काम सीखने और रोजगार देने का टारगेट लिया हैं।
  • इस योजना के तहत 46 क्षेत्रों मैं 700 से अधिक पाठ्यक्रमों मैं प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कौन कौन Sikho kamao yojna का लाभ ले सकता हैं?

  • 18 से 29 वर्ष के युवा इस योजना का लाभ ले सकते हैं
  • शैक्षणिक योग्यता मैं आपने 12वीं या ITI या उससे भी उच्च शिक्षित लोग इस योजना का फॉर्म भर सकते हैं।

Sikho kamao yojna से आपको आपकी शिक्षा के योग्यता पे कितना रोजगार मिलेगा?

12वीं पास सालाना rs. 96,000 तक
ITI वालो को सालाना rs. 1,02,000 तक
Deploma वाले को सालाना rs. 1,08,000 तक
Degree वाले को सालाना rs. 1,20,000 तक

Sikho kamao yojna के लिए कहा पे दी जाएगी आपको ट्रेनिंग

मध्यप्रदेश मैं आपको ऐसे ओद्योगिक और व्यवसायिक जगह पे जिनके पास Pancard और GST पंजीयन हैं। और उनके पास प्रोपराइटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति अदि. वहा आपको ट्रेनिंग मिलेगी।

Sikho kamao yojna के लिए कोनसा कोर्स सीखना होगा आपको?

सीखो कमाओ योजना के तहत चयनित युवा को मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा SCVT निर्धारित कोर्स अंतर्गत छात्र-अभ्‍यर्थी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। कोर्स की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध होगी। इसमे समय-समय पर MPSSDEGB द्वारा यथा आवश्यक परिवर्तन किए जा सकेंगे। प्रत्येक कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी।

Sikho Kamao Yojna के बारेमे प्रतिष्ठान ऐसे करें पंजीयन

अगर कोई प्रतिष्ठान योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान करना चाहते हैं तो MMSKY Portal पर संस्था पंजीयन पर क्लिक करें। संस्था के अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करें। स्व घोषणा के बाद GSTIN दर्ज करें। अनिवार्य जानकारी भरें। एप्लीकेशन सबमिट कर दें। इसके बाद आपको पंजीकृत मोबाइल नं. पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा। यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा संस्था लॉग इन कर सकेंगे। संस्था की बेसिक जानकारी दर्ज करना होगा। EPF No. (यदि हो तो) के द्वारा कुल कर्मचारियों की संख्या भी दर्ज करना होगा।

Sikho kamao yojna

Sikho Kamao Yojna के लिए कैसे करे Apply?

योजना का लाभ लेने के लिए युवा MMSKY Portal पर पंजीयन कर सकते हैं। यदि आप पात्रता पात्र हैं तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें। समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये ओटीपी से मोबाइल नं. सत्यापित करना होगा। इसके बाद समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी। आवेदन के बाद एसएमएस से यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसके बाद आवेदक को स्वतः लॉग इन करवाया जाएगा। फिर आवेदक को शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज संलग्न करना होगा। इसके बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स दिखेंगे, उनमें से कोई एक अपना पसंदीदा कोर्स चुनना होगा। अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है।

Other Importent Information

To avail the benefits of the Sikho Kamao Yojna and earn up to Rs. 1,20,000, users need to register on the MMSKY Portal. If eligible, enter your Samagra ID and verify your mobile number with the OTP sent to the registered mobile number. After successful verification, the system will display the relevant information. Once the application is submitted, the user will receive a username and password via SMS to log in. Then, the applicant needs to upload their educational qualification documents. Based on their qualifications, they will be shown various courses, and they need to select one as per their preference. The candidate can choose the desired training location.

Home Page: Click Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top